Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ‘‘सेवा पखवाड़ा‘‘ के अन्तर्गत उनके व्यक्तित्व/कृतित्व पर आधारित प्रदर्शिनी का विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा किया गया अवलोकन

  सुलतानपुर / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर ‘‘सेवा पखवाड़ा‘‘ के अंतर्गत सूचना विभाग द्वारा उनके व्यक्तित्व/कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में लगायी गयी है, जिसका शुभारम्भ जिला प्रशासन/जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया था। उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं तथा जन सामान्य द्वारा किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर और नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों को चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी 23 सितम्बर तक जनपद वासियों के अवलोकन हेतु लगी रहेगी। 
           उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन सलीम हायर सेकेण्ड्री स्कूल खैराबाद सुलतानपुर, रामकली बालिका इण्टर कालेज, श्री गुरूनानक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर। रामराजी बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर, सनबीम स्कूल सहित अन्य विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं व छात्र/छात्राओं द्वारा किया गया। सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित कुछ पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक (परिवार सहित) राम जियावन मौर्या द्वारा छात्र/छात्राओं के साथ प्रदर्शनी का अवलोन किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh