Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डॉ गुरुदीन लाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

कादीपुर, सुलतानपुर : कादीपुर क्षेत्र के प्रख्यात चिकित्सक समाजसेवी रहे डॉ गुरुदीन लाल श्रीवास्तव की पांचवी पुण्यतिथि पर आज सिद्धार्थ हॉस्पिटल कादीपुर में सिद्धार्थ साधना सेवा संस्थान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ इंदु शेखर उपाध्याय डॉ गुरुदीन लाल श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण किया। 
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहां की आदरणीय बाबू डॉ गुरुदीन लाल श्रीवास्तव सही मायने में समाजसेवी थे। चिकित्सा सेवा के साथ-साथ समाजसेवा के अन्य कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। आज उनके सुपुत्र सिद्धार्थ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, इंजीनियर अंबरीष श्रीवास्तव व परिजनों की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि इतना बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। देश और समाज की सच्चे अर्थों में सेवा का बहुत ही पुनीत कार्य है रक्तदान। स्वर्गीय डॉक्टर गुरुदीन लाल श्रीवास्तव के परिजनों ने रक्तदान शिविर का आयोजन आयोजित कर उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर सच्ची श्रद्धांजलि देने का श्रेष्ठ कार्य किया है। आज डॉक्टर गुरुदीन लाल श्रीवास्तव के पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 73 बार रक्तदान कर चुके डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, युवा समाजसेवी अंकित सिंह, संजय सिंह एडवोकेट, व्यापारी नेता आनंद जायसवाल, घनश्याम जयसवाल, धीरेंद्र बहादुर सिंह बब्बू एलआईसी, अशोक चौरसिया सहित 51 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंदेश्वर कपाली बाबा, बार एसोसिएशन कादीपुर के पूर्व अध्यक्ष दयाराम पांडे एडवोकेट, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ साधना सेवा संस्थान लखनऊ की अध्यक्ष डॉ साधना श्रीवास्तव, इंजीनियर रवि प्रकाश श्रीवास्तव, इंजीनियर सरोज श्रीवास्तव, डॉ आकाश, डॉक्टर साक्षी, डॉक्टर सिद्धार्थ, डॉक्टर शैलजा श्रीवास्तव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh