Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हिन्दी दिवस पर "राज भाषा की चुनौतियां एवं सम्भावनाएँ" विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन

कादीपुर।आज हिन्दी दिवस के अवसर पर सन्त तुलसीदास पी जी कालेज कादीपुर सुलतानपुर के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें "राज भाषा की चुनौतियां एवं 
सम्भावनाएँ" विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि कवि एवं साहित्यकार डॉ मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने कहा कि हिंदी का प्रयोग व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध होना चाहिए और राज भाषा हिन्दी के प्रति लोगों में अन्तःकरण से अनुराग होना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ राम नयन सिंह जी ने कहा कि भारत की राष्ट्रभाषा हिन्दी तभी हो पाएगी जब सभी लोग हिन्दी के प्रति निष्ठावान होगें,
कार्यक्रम को डॉ जितेन्द्र कुमार तिवारी, डॉ एस बी सिंह, अवनीश पांडेय और चन्द्र प्रकाश यादव ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर छात्रा
वीणा तिवारी और लक्ष्मी मिश्रा ने अपना विचार व्यक्त किया। वीणा तिवारी को हिन्दी विभाग की तरफ से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ करुणेश प्रकाश भट्ट जी ने किया।
इस अवसर पर डॉ संजीव रतन गुप्ता, डॉ हरेंद्र सिंह,प्रतीक कुमार मौर्य, डॉ के पी तिवारी, डॉ विजय कुमार तिवारी, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh