Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गणेशोत्सव को लेकर प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर,गणेश प्रतिमाओं पर भी महंगाई की मार

जालौन:-कृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब चाैक चौराहो मंदिरों ओर घरों में गणेश जी विराजमान होगे आगामी गणेश उत्सव को लेकर मूर्तिकार गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं अपनी बारीकी कला से मूर्तियों को जीवंत रूप देने वाले मूर्ति कारीगर मुफलिसी के दौर से गुजरने को भी मजबूर है गणेश प्रतिमा बनाने वाले कारीगरों के बीच आज हमने पहुंचकर उनके हाल जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि महंगाई के कारण उनकी मेहनत की कीमत अब उनको नहीं मिल पा रही है क्योंकि मूर्ति बनाने के लिए जो रो मटेरियल इस्तेमाल किया जाता है मिट्टी रंग,धान,भूसा,पैरा लकड़ी,बारदाना,ब्रश, गोंद,उस पर भी महंगाई की मार देखने को मिल रही है और जी तोड़ मेहनत करने के बावजूद भी वह अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने बताया उनका एक खानदानी पेशा होने के कारण वह अभी मूर्ति निर्माण कर रहे हैं लेकिन इससे अब घर चलाना मुश्किल हो रहा है साल भर में गणेश उत्सव और नवरात्रि में जो भी मूर्तियां निर्माण करके व्यापार कर लेते हैं उसी से साल भर जैसे तैसे घर की गाड़ी खींची जाती है लेकिन अब महंगाई के कारण बड़ी मुश्किल से जीवन का गुजारा होता है मूर्ति कारीगरों ने क्या कुछ कहा आप सुनिए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh