बसपा के दिग्गज नेता की हत्या काण्ड को लेकर 82 व 83का नोटिस चिस्पा
आजमगढ़ बसपा के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय कलामुद्दीन खान साहब की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारे डेढ़ साल बाद फरार होने के कारण आज पुलिस ने मेहनगर खूनदनपुर गांव के नामजद हत्यारे मुलजिम अली शेर व मसरूर अहमद के घर 82 और 83 की नोटिस चस्पा की और खुदनपुर गांव मेहनगर में इन दोनों हत्यारों के आवास पर पुलिस ने नोटिस चस्पा की इस चर्चा के साथ ही पूरे गांव में डुगडुगी ढोल बजाकर मेहनगर थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर हत्यारे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो पुलिस दोनों फरार आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई होगी आज की कार्यवाही से पूरे खूनदनपुर गांव में चर्चा का विषय बना रहा ज्ञात हो कि डेढ़ साल पहले निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र पूर्व बसपा प्रत्याशी रहे और बड़े बिल्डर मेहनगर के खूनदनपुर गांव निवासी जो जनता में काफी लोकप्रियता कलामुद्दीन खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद के नामजद अभियुक्त अलीशेर व मसरूर के खिलाफ उनके पुत्र प्रधान फुरकान अहमद खान मुकदमा दर्ज कराया था उसके बाद भी यह दोनों आरोपी फरार थे आज पुलिस कार्रवाई से परिवार में न्याय की उम्मीद जगी है आज भी कलामुद्दीन खान के परिवार के डर के साए में जी रहे हैं उनको भी है कि दोनों फरार आरोपी कहीं हमारी हत्या न करें वही इस कार्रवाई पर उनके पुत्र फुरकान खान प्रधान व नोमान खान ने थाना अध्यक्ष जी भूरी भूरी प्रशंसा की है।
Leave a comment