मतदाताओं का आधार लिंक कराने के लिए छात्रों से लिया गया आधार
आजमगढ़ 01 अगस्त-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आज शिब्ली पीजी कालेज आजमगढ़ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची से आधार लिंक करने हेतु दिनांक 07 अगस्त 2022, 21 अगस्त 2022 एवं 04 सितम्बर 2022 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामाविलयों में पंजीकृत सभी मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रित किया जाना है। उन्होने कहा कि आधार नम्बर का संकलन स्वैच्छिक है। आधार नम्बर एकत्रित करने हेतु बीएलओ दिनांक 01 अगस्त 2022 से घर-घर जाकर आयोग द्वारा नियत प्रारूप-6ख पर आधार नम्बर अंकित कर मतदाता के हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे। मतदाताओं के आधार नम्बर संकलन का कार्य 01 अगस्त 2022 से 31 मार्च 2023 तक पूर्ण किया जायेगा। उन्होने बताया कि ऑनलाइन फार्म-6ख भरने हेतु ईआरओ नेट, गरुणा ऐप, एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप इत्यादि पर उपलब्ध रहेगा। मतदाता को अपना आधार नम्बर उक्त ऐप के माध्यम से फार्म-6बी ऑनलाइन भरने हेतु दो प्रकार की सुविधाएं दी गयी है। स्व प्रमाणन के साथ मतदात आनलाइन फार्म-6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाली ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। यदि मतदाता स्वयं प्रमाणित नहीं करना चाहता है तो मतदाता द्वारा प्रमाणीकरण के बिना आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म-6 बी ऑनलाइन जमा कर सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आधार नम्बर प्रस्तुत न करने के कारण किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से अपमार्जित नहीं किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिया कि बीएलओ द्वारा संकलित किये गये आधार नम्बर को किसी भी परिस्थिति में सार्वजनिक नहीं किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित फार्म-6 पर निर्वाचक नामावली में नाम बढ़ाने हेतु फार्म-6 में आवेदन किया जा सकता है। निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के किसी प्रविष्टि में संशोधन, फोटो अपडेट कराने, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्दर स्थान परिवर्तन अथवा विधान सभा क्षेत्र के बाहर स्थान परिवर्तन हेतु फार्म-8 का उपयोग किया जायेगा। उन्होने कहा कि आधार नम्बर संकलित किये जाने हेतु फार्म-6ख का उपयोग किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित कराने हेतु 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को अर्हता तिथियां निर्धारित की गयी हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री जल राजन चौधरी, तहसीलदार सदर/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री उमा शंकर त्रिपाठी, प्राचार्य शिब्ली नेशनल पीजी कालेज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-------जि0सू0का0 आजमगढ़-01.08.2022--------
Leave a comment