प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात देश वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी
जौनपुर: रविवार को जनपद के जौनपुर विधानसभा के मण्डल दक्षिणी, कटघरा शक्तिकेंद्र बूथ सं० 455 स्थित दक्षिणी मण्डल के मन्त्री अरविन्द गुप्ता के आवास पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सुनी। इस दौरान देश के नागरिकों को प्रधानमंत्री ने अच्छा संदेश दिया है। जिसमें प्रधानमंत्री ने 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सभी बहुत अद्भुत और एतिहासिक पल के गवाह बनेंगे। ईश्वर ने ये हमें बहुत बड़ा सौभाग्य दिया है।
मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हो रहे इन सारे आयोजनों का सबसे बड़ा संदेश यही है कि हम सभी देशवासी अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन करें। तभी हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानीयों का सपना पूरा कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, आज के ही दिन हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं। मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आज़ादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है | सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं | इस दिशा में इसी जुलाई एक बहुत ही रोचक प्रयास हुआ है, जिसका नाम है आज़ादी की रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशन | इस प्रयास का लक्ष्य है कि लोग आज़ादी की लड़ाई में भारतीय रेल की भूमिका को जानें |
पीएम मोदी ने कहा, झारखंड के गोमो जंक्शन को अब आधिकारिक रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो के नाम से जाना जाता है | इसी स्टेशन पर कालका मेल में सवार होकर नेताजी सुभाष, ब्रिटिश अफसरों को चकमा देने में सफल रहे थे | देशभर के 24 राज्यों में फैले ऐसे 75 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है | इन 75 स्टेशनों को बहुत ही खूबसूरती से सजाया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी मण्डलों पर, शक्ति केंद्र प्रमुखों पर एवं बूथ स्तर तक आयोजित था, सभी केंद्रों पर बूथ पर निवास करने वाले निवासियों के साथ सुना गया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने बताई।
Leave a comment