कारगिल विजय दिवस पर जिलाधिकारी ने शहीद अमर जवानों के परिजनों को किया सम्मानित
आजमगढ़ 26 जुलाई-- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय आजमगढ़ में आयोजित कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर जवान हमारी आन, बान और शान के प्रतीक हैं। वीर सैनिक व उनके परिजनों को सम्मानित करते हुए स्वयं गौरवाविंत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा की वीर शहीदों के किसी भी परिजनो को कोई भी दिक्कत हो तो वह हमे अवगत कराएं, हमारे अधिकारी उनका पूरा सहयोग करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा विजय गारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर कमला देवी पत्नी स्व0 रमापति शुक्ला, ललिता सिंह पत्नी स्व0 भगवती सिंह, शहीद रामसमुझ यादव के पिता राजनाथ यादव, महरमा पत्नी स्व0 शहजाद, कमला देवी पत्नी रामजनम सिंह आदि शहीदों के आश्रितों व बहादुरी के लिए पुरस्कार प्राप्त वीर जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी व भूतपूर्व सैनिकों ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
-------जि0सू0का0 आजमगढ़-26.07.2022--------
Leave a comment