Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मकान की खुदाई के दौरान मिला खजाने से भरा मटका, सोने के सिक्के लेकर मजदूर फरार

जौनपुर। जिले में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मकान की खुदाई के दौरान पुराने जमाने का मटका मिला। मटके को खाली किया गया तो उसमें से सोने का खजाना मिला है। भारी मात्रा में सोने के सिक्कों को देखकर खुदाई कर रहे मजदूरों की आंखें चकाचौंध हो गईं। इसके बाद मजदूरों ने सिक्कों को आपस में बांट लिया, इस दौरान कुछ सिक्के जमीन में गिर गए। सिक्के बांटने के बाद मजदूर मौका पाते ही फरार हो गए। इसकी जानकारी जब मकान मालिक को हुई तो वह मौके पर पहुंचा और सिक्कों के बारे में पूछताछ की।
मकान मालिक को मौके से 10 सिक्के बरामद हुए। धीरे-धीरे मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने मकान मालिक से 10 सिक्के अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस अब जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस सिक्का लेकर भागे मजदूरों की भी पड़ताल कर रही है। दरअसल, मछलीशहर के कजियाना मोहल्ले के एक मकान में नाली की टंकी बनाने के लिए खुदाई चल रही थी इस दौरान जमीन के अंदर सोने के सिक्कों से भरा मटका मिला। मजदूरों ने मकान मालिक को बिना बताए सिक्कों को आपस में बांट लिया।
मजदूरों के जाने के बाद मकान मालिक को भी मिट्टी के अंदर से 10 सिक्के बरामद हुए। उसके बाद मकान मालिक ने मजदूरों से पूछताछ की तो पता चला सोने के सिक्के से भरा मटका था जिसमे से कुछ मजदूर सिक्के ले गए हैं। धीरे धीरे ये बात पुलिस तक पहुँची। पुराने जमाने के सोने के सिक्के मिलने की जानकारी पर पहुँची पुलिस ने मकान मालिक के पास से 10 सिक्के कब्जे में ले लिए है और जांच में जुट गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh