पँ. लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल में नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न
सुल्तानपुर ।नेत्र शिविर में परीक्षण कराने जुटे ग्रामीण ।किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है, किंतु किसी की आँख को रोशनी प्रदान करना महान कार्य होता है।
यह बातें पंडित लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल हरीपुर में इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल मुंशीगंज अमेठी द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी अखिलेश सिंह ने व्यक्त किए। शिविर के उद्घाटन में बतौर विशिष्ट अतिथि एस. एस. आई. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति के अंदर सहयोग की भावना कम होती जा रही है ,ऐसे परिवेश में गरीबों जरूरतमंदों की मदद के लिए निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर उन्हें लाभान्वित करना सराहनीय कार्य है। शिविर के उद्घाटन के पूर्व अनिल कुमार, कमलेश खरवार, सँजीव सिँह व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। आयोजक अमरीश मिश्र ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
शिविर में डा. अँकित सिँह, नर्सिंग सुमित्रा, प्रतिभा, सँयोगिता, काम्या, सलोनी, अमरनाथ यादव व टीम सँचालक उमाशंकर मिश्रा रहे। इस मौके पर शिविर में 92 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 6 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए तथा शेष मरीजों को दवा व चश्में का वितरण किया गया। इस अवसर पर आत्माराम मिश्र, राजेंद्र वर्मा, जगदंबा उपाध्याय, दीपक सिँह, पतिराम गौतम, राजन सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, प्रशांत मौर्या आदि मौजूद रहे। नेत्र शिविर मेँ शिवकुमार जी, आलोक कुमार बबलू, अंतिम मिश्र, दीपेश सिंह, मो. इमरान, नीरज पांडे, सुधाकर जी, धीरज पांडे, राम सिंह आदि ने सहयोग किया।
Leave a comment