Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वज्रपात से झुलसे 13 मरीजों का स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा डोर टू डोर किया गया इलाज

दीदारगंज - आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमगांव में शनिवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से  13 मजदूर झुलस गये। सभी का पीएचसी मार्टीनगंज में इलाज चल रहा था जिसे इलाज के बाद शनिवार देर शाम को घायलों को घर पर भेजा गया। रविवार को सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज के डॉक्टर मोहसीन जफर, फार्मासिस्ट विनोद यादव, तथा वार्ड बाय दिनेश कुमार की संयुक्त टीम के द्वारा डोर टू डोर जाकर घायलों का हालचाल लिया गया तथा दवा दी गई। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री लालगंज रामस्वारथ राजभर, इंद्र पति सेवक, सुनील राजभर आदि लोग भी घायल मरीजों का हालचाल लेने पहुंचे।

बता दें दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव में जितेंद्र कश्यप के खेत में बगल के गांव इमादपुर के दर्जनभर से अधिक मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे। इस दौरान बरसात होने लगी। पानी से बचने के लिए सभी एक बरगद पेड़ के नीचे इकट्ठा हो गए। तभी एकाएक आकाशीय बिजली गिरने से इमादपुर गांव के रेशम,  करिश्मा, सुशीला, इंद्रजीत, चंद्रकला, सरिता, चंदा, सुशील, रीता, शारदा, प्यारीदेवी, मुलादेवी, कलावती सभी झुलस गये थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh