नामांकन की गति धीमी होने पर BEO ने रोका 500 अध्यापकों का वेतन आजमगढ़
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ की खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने नामांकन की धीमी प्रक्रिया पर जिम्मेदारों के प्रति सख्त कार्रवाई करते हुए 101 विद्यालयों के लगभग 500 अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है। अजमतगढ़ शिक्षा क्षेत्र में कुल 163 प्राथमिक व जूनियर विद्यालय हैं, जिनमें लगभग 900 शिक्षक कार्यरत हैं। विद्यालयों में नवीन छात्रों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश विभाग द्वारा महीनों पहले ही जारी कर दिया गया था। नामांकन बढ़ाने के लिए जगह-जगह रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा था।
बावजूद इसके अजमतगढ़ ब्लाक में नामांकन लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी ने नौ मई को क्षेत्र के प्रधानाचार्य, प्रभारी प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्रों को नामांकन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया था। फिर भी कोई प्रगति नहीं दिखी तो 11 मई को ब्लाक के 101 विद्यालयों के लगभग 500 अध्यापकों का वेतन रोक दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया है।
Leave a comment