मेधावी छात्रों के लिए विशेष योजना जल्द करे आवेदन
आजमगढ़ 09 मई-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े उत्साही तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कराने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का प्रारम्भ किया गया था। योजना के प्रथम सत्र में प्रदेश के सभी 18 मण्डलों में विभिन्न परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, एनडीए, सीडीएस, आईआईटी, जेईई, नीट तथा अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाओं का संचालन किया गया। वर्तमान में योजना का विस्तार मण्डल स्तर से जनपद स्तर पर कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत कक्षाओं का लाभ लेने के लिए प्रवेश पात्रता परीक्षा का आयोजन दिनांक 18, 19, 20 तथा 21 मई 2022 को अभ्युदय पोर्टल (abhyuday.up.gov.in) के माध्यम से कराना सुनिश्चित हुआ है। उन्होने बताया कि आनलाइन आवेदन आरम्भ करने की तिथि 01 मई 2022, आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई, आईआईटी/जेईई के लिए 18 मई 2022, नीट के लिए 19 मई, एनडीए/सीडीएस के लिए 20 मई, सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा (प्रा0) परीक्षा हेतु 21 मई 2022, प्रवेश परीक्षा का समय 2ः00 से 3ः30 बजे तक, प्रवेश परीक्षा का परिणाम बेवसाइट पर प्रकाशित करने की अनुमानित तिथि 25 मई 2022, कोचिंग सत्र संचालन की सम्भावित तिथि 10 जून 2022 निर्धारित है। विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाईट (abhyuday.up.gov.in) पर पंजीकरण कर लॉग-इन कर सकते हैं।
-------जि0सू0का0 आजमगढ़-09.05.2022--------
Leave a comment