Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अमित शाह तक पहुंची लाउडस्पीकर की लड़ाई, MNS ने पत्र लिखकर की हटाने की मांग

 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग की है.  एमएनएस के नासिक अध्यक्ष ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तुरंत अमल में लाते हुए लाउड स्पीकर हटाने की कार्रवाई शुरू की जाए. उधर बड़ी संख्या में मनसे के नेता हनुमान आरती में शामिल हुए.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नासिक अध्यक्ष केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. नासिक अध्यक्ष ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अमल में लाते हुए जल्द से जल्द मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं.

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने 12 अप्रैल को ठाणे में आयोजित रैली में राज्य सरकार से 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh