National News / राष्ट्रीय ख़बरे

जम्मू कश्मीर में दोपहर तक 41 प्रतिशत से अधिक वोटिंग, पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों के लिए हो रहा चुनाव, 219 उम्मीदवार की किस्मत का होगा फैसला

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। भारी सुरक्षा व कुछ क्षेत्रों में बवाल के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम छह बजे तक चलेगी। सुबह धीमे-धीमे शुरू हुआ मतदान दोपहर आते-आते तेजी में आ गया।

 लोकतंत्र के इस महापर्व में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान केंद्रों भारी भीड़ उमड़ रही है।
219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी सियासी दलों के नेताओं ने लोगों से भारी मतदान करने की अपील की है। 1 बजे तक लगभग 41 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। कश्मीर संभाग के 16 और जम्मू संभाग के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 219 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 23.27 लाख मतदाता करेंगे। प्रदेश में 3276 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। नवीनतम मतदाता सूची के तहत 23,27,580 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 11,76,462 लाख पुरुष, 11,51,058 लाख महिला और 60 थर्ड जेंडर शामिल हैं।


कांग्रेस ही अन्याय काल से बाहर लाएगी : राहुल
जम्मू-कश्मीर में जारी पहले चरण के मतदान के बीच राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन को वोट करने की अपील की है. राहुल गांधी ने कहा कि आप इंडिया को वोट करें, हम देश को अन्याय काल से बाहर लाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का दर्जा छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है। ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है।

अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें : एलजी
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।

 

सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव हैं। जिनके विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है मैं वहां के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें। मैं खासतौर पर युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh