रियासी आतंकी हमले : एक्शन में एनआईए की टीम, राजौरी में कई जगहों पर मारा छापा
J &K। रियासी आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए एक्शन में है. इस कड़ी में रविवार को एनआईए की टीम जम्मू कश्मीर के राजौरी में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान इन जगहों पर तलाशी भी ली गई. बता दें कि आतंकवादियों ने 9 जून को रियासी जिले के पौनी इलाके में तीर्थयात्रियों की बस पर फायरिंग की थी.
यह बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी. गोलीबारी के बाद बस खाई में गिर गई थी, जिसमें एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी. आतंकी हमले के गृह मंत्रालय ने एनआईए को जांच का आदेश दिया था. 15 जून को एनआईए की टीम जांच का जिम्मा संभाला रही है.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी हाकम खान उर्फ हाकिन दीन ने यह स्थान बताए थे. तलाशी के दौरान आतंकवादियों और ओजीडब्ल्यू के बीच संबंध दर्शाने वाली विभिन्न वस्तुओं को जब्त किया गया. एनआईए की जांच के मुताबिक, हाकम ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन उपलब्ध कराया था. एनआईए ने आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है.















































































Leave a comment