National News / राष्ट्रीय ख़बरे

रियासी बस हमले के आतंकी का स्केच जारी, सूचना देने पर मिलेगा इतना इनाम

Reasi Bus Attack: जम्मू कश्मीर पुलिस ने रियासी जिले में एक यात्री बस पर हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच मंगलवार को जारी किया और उसके बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. 

हाल में आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को शिव खोरी मंदिर से कटरा ले जा रही 53 सीट वाली एक बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग जख्मी हो गए थे.

20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा


पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रियासी पुलिस ने पोनी क्षेत्र में यात्री बस पर हाल में हुए हमले में शामिल आतंकवादी के बारे में कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.’’ उन्होंने बताया कि आतंकवादी का स्केच प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर तैयार किया गया है। उन्होंने लोगों से सूचना मुहैया कराने की अपील की.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh