National News / राष्ट्रीय ख़बरे

नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पर की शपथ

नई दिल्ली।नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पर की शपथ ली है. स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की उन्होने बराबरी कर ली है.  शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री. सीजेआई चंद्रचुड मौजूद रहे।

इसके अलावा अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी आमंत्रित सदस्यों में शामिल थे।

शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों का भी तांता लगा रहा. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हुए ।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh