National News / राष्ट्रीय ख़बरे

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, 7 जून को पेश करेंगे दावा, 8 जून को लेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ


नई दिल्ली । अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है कि, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। मगर एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आज सुबह मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई। इस बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने पर फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी कैबिनेट के फैसले की जानकारी और अपना इस्तीफा देने राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा अभी-अभी सौंपा है। सात जून को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए सांसदों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पीएम मोदी को बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा।

 इसके बाद पीएम मोदी एनडीए सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। अगले दिन 8 जून को शाम को शपथ ग्रहण होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh