समस्त शासकीय कार्यालय में नेताओं की तस्वीर हटाने का आदेश जारी
लखनऊ उत्तर प्रदेश| भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, विगत16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया, इसके बाद प्रशासन और सक्रिय हो गई हैं और उत्तर प्रदेश शासन के आप प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने एक पत्र के माध्यम से समस्त अपर प्रमुख सचिव,प्रमुख सचिव, सचिव , समस्त मंडल आयुक्त व समस्त जिलाधिकारी को सूचित किया कि, सरकारी दफ्तरों से राजनेताओं की तस्वीर हटा दी जाए।
राज्यपाल और राष्ट्रपति की तस्वीर को छोड़कर किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी भी नेता की तस्वीरें ना लगाई जाए। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि, "मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि, कृपया आदर्श आचार संगीता प्रभावित रहने निर्वाचन अवधि में समस्त शासकीय कार्यालय में माननीय राष्ट्रपति व माननीय राज्यपाल की तस्वीरों के अतिरिक्त अन्य समस्त नेताओं की तस्वीर हटाने का कष्ट करें".















































































Leave a comment