Lucknow।पुलवामा अटैक में शहीदों को कैंडल जलाकर गांधी गिरी टीम ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
आजमगढ़:परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम द्वारा पुलवामा अटैक में शहीद हुए नौजवानों को कुंवर सिंह उद्यान कैंडल जला करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
उक्त श्रद्धांजलि सभा में संगठन के सचिव विवेक पांडे ने कहा कि हमारे देश देश के जवानों की शहादत हम कैसे भूले 14 फरवरी के दिन जिस तरह से हमारे जवानों पर विश्वास घात कर के हमला किया गया यह दुखद था । इस घटना की वजह से पूरा देश रो पड़ा था ।
हम कभी नही भूलेंगे ।अपने इस देश की शहादत को और नमन करते है जवानों को इसी के साथ श्रद्धांजलि सभा में नीरज सिंह बीजेपी के नगर अध्यक्ष मृगांक सिन्हा निखिल अस्थाना ,उज्वल श्रीवास्तव,प्रतिक श्रीवास्तव ,विकर्म ,अंश साहनी प्रीतम वर्मा,अंजनी विश्वकर्मा कृष्णा वर्मा,अंकित गुप्ता अमन सिंह रितिक कुमार मौजूद रहे।















































































Related Posts
धूमधाम से मनाई गई होली का त्योहार
दो सगी बहनों सहित चार की डूबने से मौत
Leave a comment