National News / राष्ट्रीय ख़बरे

Lucknow।तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी, एव पुष्प प्रदर्शनी के लिए प्राप्त प्रविष्टियों की जजिंग प्रारम्भ

लखनऊः 10 फरवरी निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजभवन प्रांगण लखनऊ में 17 फरवरी से तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी, एव पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम कें अर्न्तगत शनिवार को लखनऊ के विभिन्न वर्गों के उद्यानों व गृहवाटिकाओं की प्रतियोगिता की जजिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार के औद्यानिकी से जुड़े संस्थानों तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कार्यरत एवं सेवानिवृत विषयवस्तु विशेषज्ञों के गठित निर्णायक मण्डलों द्वारा प्रतियोगिता में आई सभी प्रविष्टियों की जजिंग की जा रही है।

निदेशक उद्यान ने बताया कि विभिन्न वर्गों के उद्यानों व गृहवाटिकाओं की 217 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। इन प्रविष्टियों में उद्यान विभाग, सेना, रेलवे, पी0ए0सी0 मुख्यालय, पुलिस रेडियो मुख्यालय, मेट्रो रेल कारपोरेशन, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास एवं विकास परिषद एवं टाटा मोटर्स तथा व्यक्तिगत उद्यान प्रेमियों के विभिन्न श्रेणियों के उद्यान व गृहवाटिकायें प्रमुख हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों यथा-बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, सहादत अली खॉ का मकबरा आदि के उद्यानों की भी प्रविष्टियां प्राप्त हुई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh