Latest News / ताज़ातरीन खबरें

घाघरा नदी मे हो रही कटान से कई लोगों हुए बेघर, पूरा गांव पानी मे समाने के कगार पर....

आजमगढ़ जिले के महराजगंज ब्लाक का देवारा क्षेत्र घाघरा नदी मे होने वाले हर हलचल से प्रभावित होती रहती है | कभी बाढ़ तो कभी रेतीला मंजर तो कभी बाढ़ के बाद की आफत | इस समय घाघरा नदी मे हो रही कटान लोगों के लिए आफत बनी हुई है । आपको बता दें कि सगड़ी तहसील क्षेत्र के मलहपुरवा ग्राम सभा के गंगापुर पुरवा में नदी बड़ी तेजी से किनारे को काटती हुई आगे बढ़ रही है |नदी की कटान मे अबतक दर्जनभर घर पानी मे समा चूका है जबकि कई और घर पानी मे समाने की कगार पर खड़ा है | बेघर हुए परिवार के लोग इस कड़ाके की ठंड मे पंचायत भवन मे शरण लिए हुए है | जबकि इसकी सूचना ग्राम प्रधान व प्रभावितों द्वारा जिला एवं तहसील प्रशासन को देदी गयी है । परन्तु राहत और बचाव के नाम पर अभी तक कुछ नहीं हो पाया । पीड़ितों का कहना है कि हर साल बाढ़ के कारण उनका सब कुछ नष्ट हो जाता है जिससे जीवन यापन करना भी मुश्किल हो जाता है । मलहपुरवा ग्राम सभा के गंगापुर पुरवा के निवासी ग्रामीण इस वर्ष तीसरी बार घाघरा की कटान का कहर झेल रहे है इनके आशियाने घाघरा मे समा रहे है । घिसरावन , संतोष , रमेश , मनीष, योगेन्द्र ,महेंद्र ,सतयी , वीरे,जयप्रकाश , मनोज , जितेंद्र, विजयप्रकाश , रामप्रकाश , ईश्वर , रणजीत , अजय , रतन , अच्छेलाल, आदि इन सबका कहना है कि कटान मे हमारी सारी गृहस्थी उजड़ गयी । हम सब खुले आसमान के नीचे रहने के लिये मजबूर है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh