Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है मंदुरी एयरपोर्ट जल्दी मिलने वाली है सौगात

सगड़ी-आजमगढ़। मंदुरी हवाई पट्टी का विस्तार कर इसे हवाई अड्डा बनाने का कार्य पूरा हो गया है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण ने अपने हिस्से के कार्य को पूरा कर दिया है। उड़ान में बाधक बनने वाले अवरोधों को भी प्रशासन ने हटवा दिया है। लेकिन एअरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया की टीम ने अभी तक इसे हैंडओवर नहीं लिया है और ना ही लाइसेंसिंग की प्रक्रिया हुई है। जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है। मंदुरी एयरपोर्ट से उड़ान अभी दूर की कौड़ी प्रतीत होती है। क्योंकि प्रशासन स्तर से तो सारे कार्य पूरे कर लिए गए हैं। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा अपने हिस्से के सारे कार्यों को पूरा कर लिया है। प्रशासन द्वारा भी उड़ान में बाधक बन रहे अवरोधों को हटा दिया गया है। विगत लगभग दो महीनों से एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया की टीम के आने का इंतजार हो रहा है। क्योंकि यह टीम आकर यहां पर लाइसेंसिंग की प्रक्रिया को पूरी करेगी। बिना लाइसेंसिंग की प्रक्रिया पूरी किए यहां से उड़ान संभव नहीं हो सकती है। हाल ही में बाबतपुर एयर पोर्ट से टीम आई थी जिसने यहां पर लाइटों का लगाने का कार्य पूरा किया। मौके पर मौजूद एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने जब टीम से एयरपोर्ट को हैंडओवर लेने की बात कही तो टीम ने इस बात को टाल दिया। वहीं एयरपोर्ट पर लाइटों को लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। वाराणसी से यहां पर ट्रालियां भी पहुंच चुकी हैं। वहीं जिस मकान को पहले एयरपोर्ट अथार्टी की टीम ने बाधक बनाया था उसके मुआवजे को लेकर मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। अब वहीं टीम उसे उड़ान में बाधक नहीं मानती है। लेकिन लाइसेंसिंग और हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण अभी तक इसके शुभारंभ की कोई तिथि भी निर्धारित नहीं हुई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh