Accidental News / दुर्घटना की खबरें

गोदावरी नदी में नहाते समय राजस्थान के 5 युवकों की डूबने से मौत

जयपुर: तेलंगाना के बसारा में बड़ा हादसा हो गया है. गोदावरी नदी में नहाते समय राजस्थान के 5 युवकों की डूबने से मौत हो गई है. मृतकों में 4 युवक पाली जिले के निवासी हैं, जबकि एक युवक नागौर जिले के ताऊसर गांव का रहने वाला था. 

हादसे के वक्त ये सभी हैदराबाद के दिलसुखनगर से पवित्र स्नान के लिए आए थे, सभी 18 लोगों के एक पारिवारिक समूह का हिस्सा थे. ये सभी सीढ़ियों के पास स्नान करते वक्त तेज बहाव में बह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन इन्‍हें बचाया नहीं जा सका. 

मृतकों में ऋतिक (18), राकेश (17), विनोद (18) और मदन (18) शामिल थे. हादसे के बाद परिवारों में मातम छा गया है. मृतक ऋतिक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. पाली और नागौर के गांवों में जैसे ही यह दुखद समाचार पहुंचा, वहां मातम पसर गया. एक ही झटके में कई घरों के चिराग बुझ गए. शवों को कानूनी प्रक्रिया के बाद राजस्थान लाया जा रहा है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh