Latest News / ताज़ातरीन खबरें
33 केवी की नई केबल डालने के कारण पुष्पनगर और गद्दोपुर उपकेंद्र की सप्लाई 14 घंटे रहेगी बाधित
Jun 13, 2025
4 weeks ago
21.3K
दीदारगंज - आजमगढ़ । विद्युत विभाग द्वारा शनिवार को रेलवे क्रासिंग फूलपुर पर 33 केवी की नई केबल डालने के कारण पुष्पनगर और गद्दोपुर विद्युत उपकेंद्र की सप्लाई शनिवार 14 जून को सुबह 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक बाधित रहेगी, यह जानकारी पुष्पनगर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता अवधेश कुमार पाल ने दी। उन्होंने कहा कि जैसे ही कार्य पूरा होगा तो सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
















Leave a comment