Crime News / आपराधिक ख़बरे

500 रूपये के विवाद में युवक को चाकुओं से गोदकर मार डाला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

लखनऊ। प्रदेश में मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के मैदपुर गांव में सोमवार की शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। महज 500 रुपये के विवाद ने एक 32 वर्षीय युवक की जान ले ली। सिलाई का काम करने वाले अफजल की पड़ोसी से कहासुनी के बाद सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज किया गया। बकरीद के मौके पर अफजल दो दिन से घर पर ही था। इसी दौरान वह अपने पड़ोसी नौशाद और एक अन्य युवक के साथ लगातार शराब पी रहा था। सोमवार शाम नौशाद ने अफजल से शराब के लिए 500 रुपये मांगे, लेकिन अफजल ने देने से इनकार कर दिया। दोनों नशे में थे और इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

झगड़े के बाद नौशाद अपने घर गया और अपने भाई इसरार के साथ-साथ चांद, समीर और यामीन को लेकर लौटा। सभी धारदार हथियारों से लैस थे। इन्होंने बीच सड़क पर अफजल को घेर लिया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसी बीच अफजल के भाई आदिल, सारिक और तारिक भी वहां पहुंच गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। नौशाद ने अफजल के पेट में चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर हालत में अफजल को आनन-फानन में आनंद अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुई। पुलिस पर मामले को दबाने के आरोप भी लगे, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सख्ती दिखाई। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि परिजनों की तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh