Crime News / आपराधिक ख़बरे

बक़रीद इबादत के दौरान खुद की कुर्बानी का वृद्ध ने किया प्रयास , मौत

उत्तर प्रदेश। देवरिया के गौरी बाजार थानाक्षेत्र के उधोपुर गांव में शनिवार की दोपहर हैरान करने वाली घटना सामने आई है। ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ने के बाद बुजुर्ग ने खुद ही अपने हाथों से गला काट लिया। बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, वह अक्सर अंबेडकरनगर जिले के किछौछा शरीफ आते-जाते थे। पुलिस को अंदेशा है कि उन्होंने इबादत के दौरान खुद की कुर्बानी का प्रयास किया था। 60 वर्षीय ईश मोहम्मद पुत्र बरसाती काफी दिनों से घर पर ही रहते थे। दोपहर में ईद-उल-अजहा का नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गए थे।

स्वजन के मुताबिक, नमाज पढ़ने के बाद झोपड़ी में आराम करने आए। कुछ देर बाद परिवार के अन्य सदस्य उनके पास भोजन के लिए बुलाने गए तो वह बेसुध पड़े थे। आवाज देने पर वह इशारा कर रहे थे। स्वजन जब नजदीक पहुंचे तो गला कटा था व खून बह रहा था। 

आननफानन में उनको महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। स्वजन के मुताबिक, मेडिकल कालेज में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनके तीन पुत्र में मझले पुत्र फैज मोहम्मद अंसारी ने बताया कि जब वह भोजन के लिए झोपड़ी में गए तो उनके पिता का गला कटा था और वह खून से लथपथ हालत में पड़े थे। घटना जानकर हम सभी हतप्रभ हैं।

थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि नमाज पढ़ने के लिए बुजुर्ग ने खुद ही गला काटा है। अंबेडकरनगर जिले के किछौछा शरीफ में उनका आना-जाना था। मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार के दौरान मृत्यु की जानकारी मिली है।
 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh