Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

श्रेयस ने रचा इतिहास, IPL क्वालीफायर-2 में टूटे 4 बड़े रिकॉर्ड, मुंबई के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

अहमदाबाद: पंजाब किंग्स (PBKS) ने रविवार, 1 जून को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस (MI) पर पांच विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. इस के साथ प्रीति जिंटा की टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना 11 साल बाद साकार हो गया, अब वो पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने से महज एक कदम दूर हैं.

 

 

PBKS अब 3 जून को IPL फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि इस साल लीग को एक नया चैंपियन कौन होगा, क्योंकि 17 साल के आईपीएल इतिहास में पीबीकेएस, आरसीबी और दिल्ली ने एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 क्वालीफायर 2 में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे, जिसको पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार नाबाद 87 रन की पारी की बदौलत 19 ओवर में ही चेस कर लिया.

1- श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास

अय्यर IPL फाइनल में तीन अलग-अलग टीमों की अगुआई करने वाले पहले कप्तान बन गए. इससे पहले अय्यर ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया, फिर 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचाया. अब, 2025 में, उन्होंने 2014 के बाद से पंजाब किंग्स को अपने पहले फाइनल में पहुचाया है. कप्तान के रूप में ये अय्यर का लगातार दूसरा फाइनल होगा

2- आईपीएल प्लेऑफ में पहली बार 200 प्लस स्कोर चेस

इस मैच में पंजाब किंग्स ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया जब उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ या नॉकआउट के इतिहास में पहली बार 200 प्लस स्कोर को सफल चेस किया.

 

3- IPL में पहली बार मुंबई 200 रन डिफेंड नहीं कर सकी

इसके अलावा आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुंबई 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी हार गई हो. इससे पहले मुंबई कभी भी 200 रन बनाने के बाद हारी नहीं थी.

 

4- पंजाब सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर चेस करने वाली टीम बनी

पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर का सफल चेस करने वाली टीम बन गई. यह आठवीं बार भी था जब उन्होंने ये कारनामा अंजाम दिया.

मुंबई के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इस बीच, अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया और वो नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर लगातार छठी बार हार गए. इस मैदान पर उनकी एकमात्र जीत 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आई थी.

 

आईपीएल में मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ा सफल रन चेज

 

207/5 PBKS, अहमदाबाद, 2025 (लक्ष्य: 204)

196/2 RR, अबू धाबी, 2020 (लक्ष्य: 196)

195/3 DC, वानखेड़े, 2018 (लक्ष्य: 195)

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh