जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारियों ने माहुवारा गांव में की जांच
-ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों में धांधली का लगाया था आरोप
दीदारगंज-आजमगढ़ । फूलपुर विकास खण्ड के महुवारा गांव में जिलाधिकारी द्वारा नामित टीम ने प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की जांच करने पहुँची। टीम द्वारा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहे।
गांव निवासी आयशा बनो पत्नी मोहम्मद हमजा और संतरा पत्नी रमेश ने 6 बिंदुओं पर जांच की मांग जिलाधिकारी द्वारा की थी। जिसमें सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, सोख्ता गढ्डा, इंडिया मार्क हैंडपंप रिबोर, मनरेगा कार्य, मिरवा पोखरी का सुंदरीकरण कार्य शामिल हैं। जिसकी जांच करने उद्योग उपयुक्त साहब सरन रावत एवं जिला पंचायत के अभियंता ने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान समसुद्दीन ने बताया कि इसकी जांच पहले भी हो चुकी है। जांच में 6 स्ट्रीट लाइट कम मिली है। लाइट काफी पहले लगी थी। खराब होने पर कुछ लोग इध्द उधर कर देते हैं। इस संबंध में उद्योग उपयुक्त साहब सरन रावत का कहना ने बताया कि डीएम के आदेश पर जांच की गई है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी। इस मौके पर सचिव ज्ञान सिंह यादव , अबु सलीम, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave a comment