Education world / शिक्षा जगत
प्रिया जैसवार ने एच एस सी परीक्षा 2025में 82.17%अंक हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का मान
दीदारगंज-आजमगढ़।विकास खंड व तहसील क्षेत्र फूलपुर के बेलसिया गांव निवासिनी जैसवार प्रिया प्यारेलाल ने महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड आफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजूकेशन पूना की 2025की परीक्षा में 82,17%अंक हासिल कर क्षेत्र परिवार तथा स्कूल का नाम रोशन किया। प्रिया जैसवार ने इंटर 2025की परीक्षा रामनिरंजन झुनझुनवाला कालेज घाटकोपर मुम्बई से पढ़कर परीक्षा दी थी। 5मई को परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें प्रिया जैसवार ने अपने स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां गीता पिता प्यारेलाल जैसवार व अपने शिक्षकों को दे रही हैं। इन्होंने बताया कि हम भविष्य में सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट)बन कर देश सेवा करुंगी ।
Leave a comment