Crime News / आपराधिक ख़बरे

प्रेमिका से मिलने गए युवक को परिजनों ने पीटा, हुई मौत


आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद गांव में बृहस्पतिवार की रात प्रेमिका से मिलने गए युवक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद गांव में बृहस्पतिवार की रात लगभग दो बजे रानी की सराय थाना क्षेत्र के बसई गांव का रहने वाला फैसल (20) प्रेमिका से मिलने के लिए आया। इसकी जानकारी घर वालों को हुई तो उन्होंने फैसल की जमकर पिटाई कर दी।
इसके बाद उसके घर वालों को सूचना दी। जानकारी होते ही उसके भाई राशिद और आमिर मौके पर पहुंचे। भाई को घायल अवस्था में देखकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने राशिद और आमिर की भी जमकर पिटाई कर दी।
परिजन फैसल को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बसई गांव के प्रधान के माध्यम से परिवार के लोगों ने निजामाबाद थाने में तहरीर दी और मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।
इस बाबत थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था। फैसल लड़की से मिलने गया था, लेकिन लोगों ने मिलने नहीं दिया। इसी को लेकर उसने सुसाइड कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh