Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रंगोत्सव की धूम, लोगों ने एक दूसरे बधाई देते हुए खेली होली ....


जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर नगर में होली का त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही नगर की सड़कों पर युवा और लोग  रंग लगाते नजर आए।  हाथों में युवाओं का हुजूम बैंड बाजो की धुन पर नाचते गाते  नगर भ्रमण करता रहा । नगर महामंत्री विकाश निषाद ने बताया कि एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल से भी होली खेलते हुए  सभी ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इससे पहले गुरुवार की रात्रि में विधिवत होलिका दहन की परंपरा निभाई गई। श्री शीतला मठिया मंदिर के  पुजारी नीरज जलालपुरी के टीम द्वारा होली के अवसर पर दुर्गा जी का भव्य श्रृंगार  किया गया।  वहीं, घर आए मेहमान का स्वागत परंपरागत व्यंजनों, गुझिया, पापड़, मिठाई आदि खिलाकर किया गया।नगर में आयोजित विभिन्न स्थानों पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में नगर के सामाजसेवी, राजनीतिक दल के सदस्य, शिक्षाविद्, छात्र, व्यापारी, अधिवक्ता, चिकित्सक आदि विभिन्न संगठनों के साथ पदाधिकारी, सदस्य पहुंचे और एक दूसरे को होली की बधाई दी। हर किसी ने खूब जमकर आनंद उठाया और एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी। सीओ अनूप कुमार सिंह और कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh