Politics News / राजनीतिक समाचार

नई दिल्ली के सबसे अमीर विधायकों में इनके नाम शुमार, एक के तो अमेरिका में हैं 4 आलीशान बंगले

 

Richest MLAs of Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे काफी हैरान करने वाले रहे। जहां आम आदमी पार्टी (AAP) को जोरदार हार का सामना करना पड़ा, वहीं BJP के करनैल सिंह ने अपनी सीट पर शानदार जीत हासिल की। दिलचस्प बात ये है कि करनैल सिंह न केवल चुनावी मैदान में जीत के कारण चर्चा में हैं, बल्कि उनकी संपत्ति के बारे में खुलासा होने के बाद से करनैल सिंह दिल्ली के सबसे अमीर विधायक के तौर पर भी सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं।
करनैल सिंह की संपत्ति ने लोगों को चौंकाया
चुनावी हलफनामे के अनुसार, BJP के करनैल सिंह की कुल संपत्ति 259.67 करोड़ रुपये की है, जिसमें 1.32 लाख रुपये कैश, 27.59 लाख रुपये बैंक में जमा और 38.45 लाख रुपये की ज्वैलरी शामिल है। ये आंकड़े तो पहले ही चौंकाने वाले हैं, लेकिन उनका असली राज तो उनकी अचल संपत्ति में छुपा हुआ है। भाजपा के इस विधायक के पास 258 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। हरियाणा में सिर्फ 60 करोड़ रुपये का तो फार्म हाउस है। इसके अलावा, इनके पास 55 लाख की सोनीपत में दुकान है। अमेरिका के वाशिंगटन और कैलिफोर्निया से लेकर हरियाणा के सोनीपत में 198 करोड़ रुपये का घर है। जिसमें से सिर्फ अमेरिका में 4 घर हैं।

इन नेताओं के नाम भी शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में केवल करनैल सिंह ही नहीं, बल्कि अन्य नेताओं के पास भी बड़ी संपत्ति है। राजौरी गार्डन से बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 248.85 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा, कृष्णा नगर से कांग्रेस के गुरचरण सिंह के पास 130.90 करोड़ रुपये की संपत्ति है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा के पास भी 95 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh