Education world / शिक्षा जगत

सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है बसंत पंचमी: प्रो वंदना सिंह


.पीयू में धूमधाम से मनाया गया बसंतोत्सव

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर बसंतोत्सव का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने विधिवत रूप से किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य और विद्या में वृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि यह त्योहार नई ऊर्जा, सकारात्मकता और समृद्धि का प्रतीक है, जिसे हमें पूरे मनोयोग से मनाना चाहिए।

बसंतोत्सव के दौरान उपस्थित शिक्षिकाओं और छात्राओं ने भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। समारोह में डॉ. झांसी मिश्रा, डॉ. जया शुक्ला, पूनम त्रिपाठी, कामायिनी शर्मा, अंकिता, प्रिया पाल, प्रतिभा शुक्ला, चांदनी, पूजा, खुशी, नेहा पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh