Interested News / मज़ेदार ख़बरे

दुनियां जाएं भाड़ में...बेटी ने पिता से ही कर ली शादी, देखें वायरल वीडियो

दुनियां जाएं भाड़ में...बेटी ने पिता से ही कर ली शादी, देखें वायरल वीडियो लड़की ने कहा दुनिया को दिखा दिया कि हां हम शादी करके खुश हैं कथित तौर पर 24 साल की बेटी ने अपने 50 साल के पिता से शादी कर ली। अब दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। इस रिश्ते की एक गरिमा होती है। बेटियां पिता से निस्वार्थ प्यार तो करती हैं, लेकिन वे एक दायरे में भी रहती हैं। उन्हें एहसाह होता है कि पिता के सामने किस तरह पेश आना है, उनसे कितनी नजदीकी रखनी और उन्हें क्या बताना है और क्या नहीं। हालांकि, वायरल वीडियो के अनुसार, एक लड़की ने इन सारी गरिमाओं को ताक पर रखकर पिता से ही शादी कर ली। कथित तौर पर 24 साल की बेटी ने अपने 50 साल के पिता से शादी कर ली। अब दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान के साथ ही असहज भी हो रहे हैं। नामक यूजर ने शेयर किया है। वायरल वीडियो में लड़की लाल रंग की साड़ी और सिंदूर भरी हुई मांग में दिखाई दे रही है। उसके बगल में उसके पिता भी खड़े हैं। दोनों का गठबंधन हो रखा है। वीडियो में लड़की ये कहते हुए सुनी जा सकती है कि उसने अपने पिता से शादी कर ली। लड़की कह रही है, “ये मेरे पापा हैं। हमने दुनिया को दिखा दिया कि हां हम शादी करके खुश हैं। कोई हमारा साथ नहीं दे रहा था। कोई हमारा सपोर्ट नहीं कर रहा था। लेकिन अब हमने शादी कर ली है तो हमें किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।” वो आगे कहती है, “इसमें हैरान होने वाली कौन सी बात है। दुनिया बातें बनाती थी, ये उनको जवाब है। ये उनके गाल पर थप्पड़ है। मैं इन्हें पहले ही पसंद करती थी। प्यार हो गया था इनसे, इसलिए अब उनसे शादी कर ली।” वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मिक्स रिएक्शन दिए हैं। कोई पूरी घटना पर गुस्सा व्यक्त कर रहा है तो कोई हैरानी जता रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “सोशल मीडिया का चक्कर है, ये लोग वायरल होने के लिए रिश्तों की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखते। ऐसे लोगों को समाज से निष्कासित कर देना चाहिए।”

Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh