Crime News / आपराधिक ख़बरे

देवरिया जिले के कुख्यात शराब तस्कर अजित सिंह उर्फ जड़ी की शूटरों ने दीपावली की देर रात हत्या

देवरिया। देवरिया जिले के कुख्यात शराब तस्कर अजित सिंह उर्फ जड़ी की शूटरों ने दीपावली की देर रात हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। मृतक के दरवाजे पर हजारों लोगों की भीड़ जमा है। पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी में जुटी है। जिले के बिहार बॉर्डर से सटे बनकटा थाना इलाके के जंजीरहा गांव निवासी और ग्राम प्रधान अजीत सिंह उर्फ जड़ी पुत्र ध्रुव सिंह की दीपावली की देर रात सोहनपुर बाजार में शूटरों ने हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि अजीत अकेले ही घर से सोहनपुर निकले थे।सोहनपुर बाजार में दुर्गा मंदिर के पास एक मकान में देर रात कुछ लोगों के साथ जुआ खेल रहे थे। लगभग 11 बजे तीन की संख्या में आए शूटरों ने गोली बरसा दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर बनकटा थानाध्यक्ष संतोष सिंह, सीओ भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से नाइन एम एम के कारतूस भी बरामद हुए हैं जिससे हत्यारे प्रोफेशनल लग रहे हैं। अजीत सिंह उर्फ जड़ी तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बिहार में शराब बंदी के बाद कम समय में ही सिंडीकेट बनाकर अजीत सिंह ने स्थानीय युवाओं को जोड़कर शराब तस्करी का बेताज बादशाह बन गया। रुपए की हनक और युवाओं में लोकप्रियता के बल पर ग्राम प्रधान बन गया। जरूरतमंदों की मदद करने से उसकी छवि राबिनहुड की बन गई थी। हत्या वाली जगह पर जुआ होने की सूचना पर बनकटा पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस एक व्यक्ति को पकड़ा। जिस पर जड़ी सिंह ने नाराजगी भी जताई। पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पुलिस ने मौके से सभी को जाने की बात कह वापस चली गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh