Politics News / राजनीतिक समाचार

बीजेपी की सीट, बसपा का वोट बैंक और अखिलेश ने खेला अयोध्या वाला दांव


लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से के बाद से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब टिकट बंटवारे के मामले में बहुत सोच विचार कर और रणनीति के तहत ही टिकट वितरण कर रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश ने जो भी प्रयोग किए सब सफल साबित हुए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सबसे बड़ा खेल अयोध्या में किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या की सामान्य सीट पर दलित कार्ड खेलते हुए अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया जिन्होंने अयोध्या में बीजेपी के लल्लू सिंह को बुरी तरह हराया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की यही सोशल इंजीनियरिंग अब यूपी उपचुनाव में भी कर रहे हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की राजनीतिक बिसात बिछ चुकी है, सपा और बीजेपी की इस चुनाव में आमने-सामने की टक्कर है। हालांकि 9 सीटों पर बसपा ने भी उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन माना जा रहा है लड़ाई भाजपा और सपा में ही होगी। सपा उपचुनाव में कांग्रेस को भी दो सीटें, खैर और गाजियाबाद दे रही थी लेकिन कांग्रेस 2 सीटों पर राजी नहीं हुई। जब कांग्रेस ने अपने कदम पीछे किए तो अखिलेश यादव ने उन दोनों सीटों पर भी अपने कैंडिडेट उतार हुए फिर अयोध्या वाली रणनीति अपना ली और बीजेपी को मात देने के लिए सपा ने यहां बीजेपी के ब्राहम्ण उम्मीदवार के सामने दलित प्रत्याशी को टिकट दे कर बड़ा खेल कर दिया। गाजियाबाद और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी की तगड़ी पकड़ है, बीजेपी की दोनों सीटों पर सियासी पकड़ को देखते हुए कांग्रेस ने उपचुनाव लडऩे से अपने कदम पीछे खींच लिए थे। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार शाम दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। जिसमें खैर सीट पर चारू कैन और गाजियाबाद सीट पर सिंह राज जाटव को टिकट दिया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh