Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आग की गर्मी से पिघलने लगी 440 वोल्ट की केबल, मौके पर पहुंचे जेई ने आपूर्ति को तुरन्त कराया बंद, शरारती तत्वों द्वारा नगर पंचायत के कूड़े के ढेर में आग लगाने पर हुआ वाकया

आजमगढ़। जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र से चंद कदम की दूरी पर किसी शरारती तत्व ने नगर पंचायत के कूड़े के ढेर में बुधवार को दोपहर आग लगा दी। जिससे बिजली आपूर्ति के लिए लगी 440 वोल्ट की केबल आग की लपटों से घिर गई। 
मौके पर पहुंचे जेई आलोक कुमार ने तुरंत आपूर्ति बंद कराया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

 जीयनपुर कस्बा के उत्तरी छोर पर स्थित शर्मा ढाबा के समीप नगर पंचायत के कूड़े के ढेर में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी,जिससे कुछ ही देर में आसपास धुंआ-धुंआ हो गया और तेज लपट निकलने लगी। उठ रही लपटों के ठीक ऊपर बिजली केबल से 440 वोल्ट की बिजली आपूर्ति हो रही थी।
 केबल पिघलने और जलने की सूचना मिलते ही जेई आलोक कुमार मौके पर पहुंच गए और तुरंत आपूर्ति बंद कराया और आग बुझाने तक कर्मचारियों के साथ मौके पर डटे रहे। जेई ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी।आग की लपटों से केबल के गलने की संभावना देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh