किसान भाइयों आपके लिए खुशखबरी, किसान सम्मान निधि ......पवई
पवई -आजमगढ़ : पवई ब्लाक अंतर्गत शेरजहांपुर गांव के प्रायमरी विद्यालय पर किसान सम्मान निधि सोशल ऑडिट करने के लिए कैम्प लगाया गया बता दे कि, सरकार पिछले कई सालों से किसानों को ₹2000 सम्मान निधि के तौर पर दे रही है सबसे बड़ी बात न जाने कितने किसान अभी तक ऐसे हैं जिनका किसान सम्मान निधि का पैसा ऑडिट ना होने के कारण उनके खाते में नहीं आ रहा था और इस समस्या को दूर करने के लिए आज दिनांक 19 मई 2022 को कृषि विभाग के अधिकारी राजस्व विभाग से अधिकारी विकास विभाग और गांव के विशेष लोगों के समक्ष जिन लोगों का किस किसान सम्मान निधि ऑडिट होने से छूटा हुआ था आज उन किसान भाईयों के लिए खुशखबरी था कि उनकी आर्डिटिंग किया गया । इस मौके पर ग्राम प्रधान जनार्दन यादव और लेखपाल अशोक अस्थाना के साथ आम जनमानस उपस्थित रहे ।

Leave a comment