Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

दीदारगंज - आजमगढ़ : दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी बाजार में लगा 100 केवीए के ट्रांसफार्मर जल जाने को लेकर बुधवार को पल्थी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि अतिशीघ्र यदि इसे बदला नहीं गया तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पल्थी बाजार में लगा 100 केवीए का यह ट्रांसफार्मर तीन दिन पहले बदला गया था, जो दो दिन बाद मंगलवार शाम को फिर जल गया। जिसके कारण करीब 250 घरों के लोग इस भीषण गर्मी में परेशान हैं और अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं। यही नहीं रात में महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर बागों में और पेड़ों के नीचे सो रही हैं। जिसके कारण उन्हें सांप और बिच्छू का खतरा भी बना हुआ है। पूर्व में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने जिले तक विद्युत विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया तब जाकर तीन दिन पूर्व बिजली विभाग द्वारा इसे बदला गया, पर लगाने के दो दिन बाद ही ये मंगलवार को फिर जल गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया पर इस समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसको लेकर बुधवार सुबह दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जले ट्रांसफार्मर के पास विरोध प्रदर्शन किया। तथा कहा कि 100 केवीए के ट्रांसफार्मर पर 240 विद्युत कनेक्शन का लोड है जिसके कारण समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने कनेक्शन के लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता 250 केवीए करने की मांग किया है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अतिशीघ्र यदि जले ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया तो  हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । इस अवसर पर राकेश कुमार यादव, भूपेंद्र दूबे, संतोष गुप्ता, श्रवण मोदनवाल, सत्यप्रकाश यादव, सुशील सिंह, शनि यादव, चंदन सोनी, सुनील मौर्य, पवन, विकास आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh