Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कम्पनी ने लगाया लाखों का चूना हुआ रफ़ूचक्कर

मऊ-तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के कोठिया एवं वलीदपुर मठिया समेत कई क्षेत्रों के लोगों का लाखों रुपए लेकर अशोक एंड संस इंडस्ट्रीज हाफिजपुर आजमगढ़ नामक कंपनी फरार हो गई है जिसके बाबत पीड़ित चंद्रशेखर यादव ने पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ को 15 मार्च को ही प्रार्थना पत्र दिया है परंतु अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है बताते चलें कि अशोक संस  इंडस्ट्रीज हाफिजपुर जनपद आजमगढ़ के प्रोपराइटर सुमित श्रीवास्तव पुत्र अशोक श्रीवास्तव निवासी हाफिजपुर आजमगढ़ ने विगत वर्ष पोल्ट्री फार्म का चारा बनाने वाली मशीन देकर प्रतिमाह काफी रुपए कमाने की लालच दीया इसके एवज में सिक्योरिटी मनी के रूप में लोगों से पांच -पांच लाख रुपया कंपनी के खाते में लिया गया तथा  कार्य आरंभ भी कराया गया  कुछ दिन तक लोगों को कुछ पैसे भी दिये गये और बाद में कंपनी का मालिक सुमित श्रीवास्तव फरार हो गया फोन करने पर  बात नहीं करता है इस बाबत चंद्रशेखर यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी ग्राम कोठिया थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहना, सुनील पुत्र रामचंद्र वलीदपुर मठिया थाना मोहम्मदाबाद गोहना ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र हरिशंकर लाल निवासी ब्रह्मस्थान सहादतपुरा मऊ सहित कुल 14 लोगों ने कंपनी के प्रोपराइटर सुनील श्रीवास्तव को पैसा दिया इस बाबत सुमित श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 8840 76930 0 पर बात करने पर उसने बताया कि लोगों ने पैसा मुझे दिया है तथा मैंने कुछ पैसे लोगों को वापस भी किया है परंतु कोरोना काल के समय काम नहीं होने की वजह से मेरा काम सुचारू रूप से नहीं चला जिसके कारण मै परेशान हो गया काम चालू करने का प्रयास कर रहा हूं और लोगों का पूरा पैसा दूंगा। परंतु पिंडियों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ को शिकायती पत्र देकर  कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh