Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दिव्यांग बच्चों से मिले प्रसिद्ध समाजसेवी पप्पू लाल कीर

राजसमंद। प्रसिद्ध समाजसेवी  पप्पू लाल कीर श्री द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान की ओर से संचालित जागृति उच्च माध्यमिक विशिष्ट विद्यालय में दिव्यांग बच्चों से मिले और उनके साथ सेल्फी भी ली। पप्पू लाल कीर ने बताया है कि दिव्यांगजनों को बचपन में ही शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया करा दी जाए तो उनके चेहरों पर स्थायी मुस्कान बिखेरी जा सकती है। जिन बच्चों को भगवान ने कुछ अलग बनाया है। हमारे जैसा नहीं बनाया उनके प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां है। अक्षम बच्चों को सक्षम बनाने के लिए सरकार,अनेक संस्थाएं एवं भामाशाह को आगे आना चाहिए।  दिव्यांगजनों बच्चों को रोजगार दिलवाने के लिए सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए । ताकि उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाएं। मैंने अनेक बच्चों की भावना को जाना देखा उसमें से अनेक बच्चे रोजगार के लिए योग्य है। उन्हें अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल जाए तो उनकी मुस्कान हमेशा के लिए रहेगी। सरकार को उनकी उच्च शिक्षा एवं आगे की पढ़ाई के लिए कदम उठाना चाहिए। ताकि उन्हें नि:शुल्क शिक्षा मिल सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh