Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोटेदार द्वारा राशन ग्रामीणों को नहीं उपलब्ध कराया गया नमक ,चना व रिफाइंड तेल


अंबेडकर नगर ,जलालपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अशरफ पुर मझगवां में कोटेदार द्वारा गरीब राशन कार्ड धारकों को राशन के साथ रिफाइंड तेल नमक व चना नहीं उपलब्ध कराया गया साथ ही कोटेदार द्वारा कहा गया कि विभाग द्वारा  ही खाद्य सामग्री कम मिला था जिसके कारण सब को नहीं दिया जा सकता है। अशरफपुर मझगवां के गरीब राशन कार्ड धारकों में राशन के साथ निशुल्क दिए जाने वाले नमक, चना व रिफाइंड तेल न मिलने के कारण आक्रोश व्याप्त है। बड़ी संख्या में नमक चना वा रिफाइंड तेल न पाने वाले ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कोटेदार द्वारा खाद्य सामग्री न दिए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है तथा कोटेदार से नमक, चना व रिफाइंड तेल दिलवाने की मांग की है। अशरफ पुर मझगवां निवासी हरिकेश कुमार प्रजापति, शारदा देवी ,पुष्पा देवी ,ज्ञानती देवी ,लीलावती ,राम आसरे, मनीराम, कपिल देव, राम रूप, चिंता देवी, बलराम, राम अनुज, लखपती देवी, राम बहाल सहित   दर्जनों से अधिक ग्रामीणों ने लिखित रूप से कोटेदार की जिलाधिकारी से शिकायत कर निशुल्क खाद्य सामग्री रिफाइंड तेल ,चना ,नमक, कोटेदार से दिलवाने की मांग की है तथा कोटेदार की जांच कर उचित कार्यवाही करने की भी मांग की है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh