Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने के दिए गए निर्देश : मऊ

मऊ, 23 मार्च,2022माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्डपरीक्षा 2022 दिनांक 24 मार्च,2022 से प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल,2022 तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी अरूण कुमार द्वारा बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्थित कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों में सी0सी0टी0वी0 कैमरें सक्रिय है या नही, के बारें में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रश्न पत्र खोलने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक सी0सी0टी0वी0 कैमरो के माध्यम से निगरानी कर रहे कर्मचारियो को तत्पर रहने के निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों में बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर प्रश्न-पत्रों के रखने एवं उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने का केंद्र बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहाँ पर लगे सीसीटीवी कैमरो, प्रश्न-पत्र रखे जाने वाले वाले स्ट्रांग रूम एवं उत्तर पुस्तिकाओं के जमा करने हेतु बनाये गए कमरो की स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रश्न-पत्र रखे जाने वाले स्ट्रांग रूम में लगे ताले के सामने ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए, साथ ही वहाँ पर शिफ्टवार एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती के निर्देश दिए। तालीमुद्दीन इंटर कालेज स्थित कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य को सभी सीसीटीवी कैमरे अनवरत रूप से सक्रिय रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया बोर्ड परीक्षा-2022 को लेकर शासन गंभीर है और इसे नकल विहीन, सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी संबंधित लोगो की है। कही से भी अगर कोई शिकायत आती है तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 
   निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, नगर क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh