Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विधवा पेंशन में पत्रों के आधार से लीक होने की प्रकिया का सत्यापन शुरू ....

मऊ जिला प्रोवेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रही लाभार्थियों का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लिंक किया जाना है। लाभार्थियों का आधार नंबर/मोबाइल नंबर लिंक होने के उपरांत आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली के माध्यम से आगामी किस्तों की धनराशि का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जाएगा। जनपद के समस्त पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने नजदीकी स्वयं के माध्यम से या जनसेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से दिनांक 31 मार्च 2022 तक निराश्रित महिला पेंशन के वेबसाइट पर प्रमाणीकरण/आधार सीडिंग कराने का कष्ट करें। आधार कार्ड प्रमाणीकरण के उपरांत ही निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली के माध्यम से पेंशन की धनराशि आधार बेस खाते में प्रेषित की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh