पेड़ पौधे का अस्तित्व खतरे में ...
मऊ : तहसील मोहम्मदाबाद गोहना स्थित नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना से निकलने वाले कचरे व कूड़ा करकट पिछले कई महीनों से मोहम्मदाबाद गोहना घोसी राजमार्ग के किनारे फेंका जा रहा है साथ ही कचरे में आग लगा दी गई है जिसके चलते धूप से बचने के लिए वन विभाग द्वारा पेड़ पौधों का स्तीत्तव ख़तरे में पड़ गया है राहगीरों के लिए छाया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधे भी कचरे में के ढेर मे लगी आग से काल के गाल में समा गए हैं समा गये है ।
पंचायत मोहम्मदाबाद के सफाई कर्मियों द्वारा विगत कई माह से फेके जा रहे कचरे की पूरी जानकारी अधिशासी अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को है परंतु उक्त कूड़ा करकट व कचरे को नजरअंदाज किया जा रहा है सड़क के किनारे प्रदूषित दुर्गंधपूर्ण हवा तथा धूंआ के चलते आने जाने वाले राहगीरों के स्वास्थ्य के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है जिसका ख्याल ना तो बन विभाग को है कि और ना ही प्रदूषण की रोकथाम करने वाले विभागों को है बन विभाग द्वारा लगाए गए पौधे कहां गए विभाग को पता नहीं राहगीर राकेश कुमार पांडेय, अजय कुमार पांडेय, सत्यम ,शिवम भोलानाथ ग्राम प्रधान अबरार अहमद, जुल्फेकार अहमद ,इसरार अहमद, रामप्यारे राजभर ,श्रवण कुमार आदि का कहना है कि विभागीय लापरवाही के चलते लोगों का जान जोखिम में पड़ा हुआ है दमा व अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है साथ ही अन्य लोगों को भी संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है लोगों ने जिलाधिकारी मऊ का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
Leave a comment