Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने जिला पंचायत की किया जमीन का स्थलीय निरीक्षण


(मऊ) तहसील मोहम्मदाबाद  क्षेत्र के बाजार धौरहरा (भातकोल) स्थित जिला पंचायत की सरकारी जमीन को कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत पर बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया जिस पर पाया गया कि कई लोग उक्त जमीन पर अनाधिकृत तरीके से कब्जा किए हुए हैं।
बताते चलें कि जिला पंचायत मऊ की काफी मात्रा में कीमती जमीन लंबे समय से कागजात सरकारी में दर्ज है परंतु आसपास के कई लोग उक्त जमीन  पर मकान ट्यूबवेल तथा खेती आदि करके कब्जा किए हुए हैं जिसके बाबत कई बार वाद विवाद भी आपस में हुआ है साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रशासन को अवगत कराया गया है जिसकी सूचना पर बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मनोज राय समेत कार्यकारी अधिकारी प्रियंका चतुर्वेदी आदि ने स्थलीय निरीक्षण किया इसमें उन्होंने पाया कि काफी लोग जमीन पर अतिक्रमण कर काबिज हैं जिस पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई है उन्होंने लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि उक्त जमीन को अविलंब खाली कर दें अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी एक प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहां की पिछली सरकार में ही इस जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है परंतु हमारी सरकार की मंशा है बिल्कुल साफ है कि सरकारी जमीनों पर जिन लोगों ने भी कब्जा किया हुआ है उसे कबजा मुक्त किया जाएगा साथ ही जनहित के कार्य में भूमि का उपयोग किया जाएगा बाजार वासियों ने उनसे यह भी कहा कि बाजार की मुख्य सड़क पर मछली मंडी व अन्य दुकानें लगती हैं उक्त जमीन खाली होने पर सभी लोग अपने जीविकोपार्जन  हेतु भूमि पर अपना ठेला खोमचा रखकर जीवन यापन कर सकते हैं । यह पूछे जाने पर कि कारवाही कब तक होगी पर श्री राय ने कहा कि स्थानीय लेखपाल व संबंधित लोगों से  वार्ता कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जय भीम कुमार अमरनाथ चौहान समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh