Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शानदार रिटर्न कमाना चाहते हैं? अगली होली तक आपको मालामाल कर देंगे ये 5 शेयर पिछली होली से इस होली (18 नवंबर, 2022) के बीच स्टॉक मार्केट्स ने 19 फीसदी दिया रिटर्न

Stock market : शानदार रिटर्न कमाना चाहते हैं? अगली होली तक आपको मालामाल कर देंगे ये 5 शेयर
पिछली होली से इस होली (18 नवंबर, 2022) के बीच स्टॉक मार्केट्स ने 19 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। अक्टूबर में मार्केट ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। फिर, उसमें 7.5 फीसदी गिरावट आई
अगले एक-दो महीने तक बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। उसके बाद स्टॉक मार्केट में मजबूती दिखने की उम्मीद है।
पिछली होली से इस होली (18 नवंबर, 2022) के बीच स्टॉक मार्केट्स ने 19 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। अक्टूबर में मार्केट ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। फिर, उसमें 7.5 फीसदी गिरावट आई। इस दौरान खास बात यह रही कि करीब हर सेक्टर का प्रदर्शन पॉजिटिव रहा। मेटल सेक्टर ने 56 फीसदी और पावर सेक्टर ने 59 फीसदी रिटर्न दिया। हम आपको होली के मौके पर ऐसे 5 शेयरों के बारे में बता रहे हैं जो अगली होली तक आपको 15 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।
HDFC BANK
इंट्रेस्ट रेट बढ़ने के संकेत हैं। इसका फायदा बैंकों को मिलेगा। कोरोना की महामारी के बाद बिजनेस एक्टिविटीज फिर से बढ़ रही हैं। इससे लोन की डिमांड बढ़ेगी। उधर, आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक की न्यू डिजिटल इनिशिएटिव पर रोक हटा ली है। इसका भी फायदा एचडीएफसी बैंक को मिलेगा। एचडीएफसी बैंक का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) अच्छा रहा है। इसकी वैल्यूएशन भी वाजिब है। एचडीएफसी बैंक का शेयर अगले एक साल में अच्छा रिटर्न दे सकता है।
Tata Elxsi

टाटा एलेक्सी का स्टॉक मल्टीबैगर रहा है। पिछले साल इसका प्रदर्शन शानदार था। यह कंपनी अपने क्लाइंट्स को एंड-टू-एंड सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इसकी प्रॉफिट ग्रोथ और रेवेन्यू अट्रैक्टिव रही है। प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा है। इसका रिटर्न ऑन इक्विटी अच्छा है। इसके पास काफी कैश है, जिससे इसे पूंजीगत खर्च में आसानी होगी। कंपनी ने इलेक्ट्रिक, ऑटोमेटेड और कनेक्टेड व्हीकल्स (EACV), 5जी और मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स पर फोकस बढ़ाने का फैसला किया है। इसका फायदा उसे मिलेगा।
Tata Steel

टाटा स्टील का शेयर काफी समय से सुर्खियों में रहा है। इसकी वजह स्टील की कीमतों में उछाल है। स्टील प्राइसेज में उछाल से कंपनी ज्यादा मुनाफा कमाने में कामयाब रही है। इससे अपना कर्ज घटाने में उसे काफी मदद मिली है। रूस-यूक्रेन क्राइसिस का फायदा भी टाटा स्टील को मिलता दिख रहा है। यह यूरोपीय कस्टमर्स को रूस में बने स्टील का विकल्प उपलब्ध करा रही है। यूरोपीय मार्केट में इसकी अच्छी मौजूदगी है।

Valiant Organics

स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली इस कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अच्छे फंडमेंटल के बावजूद इसके शेयर में गिरावट आई है। कंपनी बिजनेस के विस्तार पर काफी पैसे खर्च कर रही है। रेवेन्यू का ज्यादा हिस्सा पूंजीगत खर्च के रूप में इस्तेमाल हो रहा है। नए प्लांट्स में मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने पर कंपनी को इस पूंजीगत खर्च का फायदा मिलेगा। कंपनी ज्यादा खर्च ऐसे उत्पाद बनाने पर कर रही है, जिसका चीन बड़ा सप्लायर रहा है।

KSB

केएसबी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) है। इसका वैल्यूएशन अट्रैक्टिव है। यह कई तरह की इंडस्ट्रीज के लिए पंप्स और वॉल्व बनाती है। इसके पंप का इस्तेमाल न्यूक्लियर फील्ड में भी होता है। कंपनी बिजनेस के विस्तार के लिए बहुत पैसे खर्च कर रही है। इसकी ऑर्डर बुक बहुत ठोस है। कैश-फ्लो बहुत अच्छा है। लंबी अवधि में इसका प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद है।

GGS NEWS 24 के तरफ से एक नोट-(स्टॉक मार्केट जोखिम के अधीन, उपभोक्ता अपने रिक्स पर ही निवेश करें)


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh