होली उत्सव कनेरी के युवाओं ने फोड़ा मटका पाया 8600 का इनाम
मेज़वा आज़मगढ़:फूलपुर ग्राम सभा कनेरी के युवाओं ने फोड़ा मटका पाया 8600 का इनाम, नगर पंचायत फूलपुर में प्रतिवर्ष होली के दिन मटका फोड़ कार्यक्रम चलता है, इसी क्रम में आज मटका फोड़ कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था बहुत सी ग्राम सभाएं की टीमें व नगर पंचायत की टीमें मटका फोड़ कार्यक्रम में मटका फोड़ने के लिए जी जान से जुटी हुई थी, लोगों ने मटका फोड़ने का अथक प्रयास किया परंतु कोई भी सफल नहीं हो सका, अंत में ग्राम सभा कनेरी के युवाओं ने सफलता प्राप्त करते हुए मटका को फोड़ने में सफलता प्राप्त की, मटका फोड़ने के पश्चात अपना 8600 का इनाम लेने के बाद हाथों से साईकिल उठाकर अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लगभग 1 किलोमीटर फूलपुर बस स्टॉप से जगदीशपुर कुंवर नदी के पास तक नारे लगाते हुए आए जिसमें कनेरी ग्राम सभा के बहुत सारे लोग उपस्थित रहेI


























































Leave a comment